उरई, अप्रैल 21 -- जालौन। विकास खंड क्षेत्र के सिहारी दाऊदपुर गांव में आयोजित चार दिवसीय पारंपरिक मेले के अंतिम दिन श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दराज़ से आए लोगों ने गौड़ बाबा मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चन किया यह मेला बैशाख मास की चौथ से प्रारंभ होता है और वर्षों से चली आ रही लोक परंपरा और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है। मेले की शुरुआत गौड़ बाबा मंदिर में विधिवत पूजा-पाठ और विशाल भंडारे के साथ की गई थी। इस दौरान भजन-कीर्तन और पारंपरिक गीतों की भी गूंज सुनाई दी, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। गांव के कौशल किशोर, अनिल, रोहित आदि ग्रामीणों ने बताया कि यह मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। यहां हर वर्ग, हर उम्र के लोग मिलकर आयोजन को सफल बनाते हैं। मेले में बच्च...