संतकबीरनगर, जनवरी 29 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा तहसील क्षेत्र के बिड़हर घाट पर लगने वाले मौनी अमावस्या के स्नान के लिए पुलिस चाक चौबंद व्यवस्था के लिए बैरियर लगाने के साथ-साथ महिला पुलिस व पुरुष पुलिस से मेले की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। सीओ अजय कुमार ने बताया कि बिड़हरघाट के अलावा अन्य सरयू नदी के घाटों पर लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पांच बैरियर लगाए गए हैं । जिसमें धनघटा, फतेहपुर, उमरिया, नेतावापुर व मेले के पास पांच बैरियर को लगाकर मेले की सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए एक इंस्पेक्टर, 12 उप निरीक्षक, 25 कांस्टेबल तथा 6 महिला कांस्टेबल के सहारे मेले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। स्नानार्थियों के लिए नदी में बैरियर लगाने के साथ-साथ सुरक्षा के लिए स्टीमर बोट व साधारण नाव को लगाया गया। धनघटा क...