कौशाम्बी, जून 16 -- सिराथू हिन्दुस्तान संवाद। शक्तिपीठ कड़ा शीतला धाम में सोमवार से शुरू हुए आषाढ़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था देखने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भी पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने धाम के मुख्य गंगा घाटों के साथ मंदिर मुख्य मार्ग एवं मां शीतला मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए साथ रहे डीएसपी सत्येंद्र तिवारी एवं थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह को श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक की ओर से ड्यूटी प्वाइंटों पर तैनात जवानों को चेक किया गया। जवानों को भक्तों की सुरक्षा में डटे रहने के प्रति जागरूक भी किया गया। बता दें कि मेले में उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के साथ दिल्ली, मुंबई, छत्तीसगढ़ और बिहार के भी भक्त आषाढ़ मेला में मां शीतला के दर्शन को पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...