फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। मेला श्री रामनगरिया को लेकर रविवार को तीन संत समितियों के साधु संतों ने एक बैठक की। इसमें कहा कि माघ मेले में साधु संतो के अनुसार ही व्यवस्थायें की जाएं। बैठक में साधु संतो ने जिला प्रशासन पर भी निशाना साधा। जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में आयोजित बैठक में किसी भी साधु संत को न बुलाये जाने और साधु संतो की बगैर अनुमति के मेले से संबंधित समितियां गठित करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी। साधु संतों ने कहा कि मेला साधु संतो का है। इसका जिला प्रशासन जो व्यवसायीकरण कर रहा है जिसको किसी सूरत में संत समाज सहन नही करेगा। यदि प्रशासन का मनमाना रवैया रहा तो संत समाज मेले का बहिष्कार करेंगे और किसी भी सूरत में मेला नही लगने देंगे। साधु संतो ने कहा कि मेले की पूरी व्यवस्था साधु संतों की सहमति से हो। मे...