बरेली, नवम्बर 27 -- सेंथल। कस्बे में प्रतिवर्ष हजरत चिराग अली शाह मियां के उर्स के मौके पर मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह उर्स 18 नवम्बर से शुरु हो गया है। जो कि 25 दिसम्बर तक चलेगा। मेला कमेटी के सचिव इरशाद हुसैन ने बताया कि कस्बे के कुछ खुराफाती मेले की भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने इस भूमि पर पक्के निर्माण भी कर लिए हैं। उन्होंने एसडीएम को शिकायती पत्र भेज खुराफातियों पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...