सहारनपुर, अप्रैल 8 -- देवबंद। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पालिकाध्यक्ष और मेला चेयरमैन द्वारा मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया जा रहा है। हालांकि जहां मेला ग्राउंड में अस्थाई दुकानों का निर्माण कार्या प्रारंभ हो गया है वहीं पंडाल सहित खेल-तमाशे को लगने वाले झूलों को भी लगाया जाने लगा है। सोमवार को मेला चेयरमैन विपिन गर्ग और मेला चेयरमैन पति श्याम चौहान ने सोमवार को सभासदो एवं मेला कमेटी के साथ मेला ग्राउंड पहुंच स्थिति का जायजा लिया। मेला चेयरमैन विपिन गर्ग ने बताया कि 10 अप्रैल को चौदस पर लगने वाले मेले का उद्धाटन पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा किया जाएगा। बताया कि प्रसाद चढा़ने को आने वाले श्रद्धालुओ को गर्मी से बचाने के लिए मेले के पहले गेट से मंदिर तक शामियाने और जमीन पर मेट...