बदायूं, सितम्बर 3 -- बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव मामूरगंज में मेले की आड़ में नर्तकियों से अश्लील नृत्य कराया गया। वायरल वीडियो की जांच में यह मामला सही पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने आयोजकों व सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कादरचौक थाने में तैनात एसएसआई वारिश खान मय हमराह पुलिस टीम रात्रि गश्त पर थे। तभी प्रभारी निरीक्षक द्वारा भेजे गए वायरल वीडियो की जांच के लिए टीम ऊपर पारा स्थित पांडे महाराज मंदिर स्थल पर पहुंची। ग्रामीणों ने वीडियो देखकर आयोजन की पुष्टि की, हालांकि भलाई-बुराई के चलते किसी ने नाम-पता बताने से परहेज किया। जांच में सामने आया कि मेले के आयोजक प्रेमवीर उर्फ रवि प्रधान निवासी मामूरगंज, मुख्तयार पुत्र आशिक अली, शाने अली पुत्र मासूक अली व माजिद पुत्र साकिर अली निवासी नूरपुर ने मिलकर कार्यक्रम आय...