पीलीभीत, नवम्बर 11 -- मझोला। संवाददाता मझोला महोत्सव में उप्र सरकार में कृषि राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि यह महोत्सव क्षेत्र में संस्कृति की पहचान बनता जा रहा है। मेले वैसे हमारी साझी विरासत का प्रतीक हैं। मझोला में खेल मैदान पर तीन दिवसीय महोत्सव में प्रभारी मंत्री, डीएम, एसपी और भाजपा जिलाध्यक्ष आदि ने गुब्बारे छोड़ कर व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रमों के सिलसिले को आगे बढ़ाया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि सांस्कृतिक कार्यक्रम निरंतर होते रहें। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि इससे हमारी प्रतिभाओं को मंच मिलता है और प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं। एसपी अभिषेक यादव ने भी बॉर्डर क्षेत्र में कराए गए इस आयोजन की पहल को सराहा। आईपीएस सीओ सदर नताशा गोयल ने कहा कि मेलों से सामाजिक भाई चारा ब...