छपरा, नवम्बर 30 -- सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर छाई नृत्यांगना साक्षी शर्मा छपरा/ सोनपुर, हमारे प्रतिनिधि/ संवाद सूत्र। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में रविवार का दिन संध्या सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। मेला परिसर स्थित मुख्य मंच पर दिवाकालीन सत्र के तहत आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिले की नृत्यांगना साक्षी शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत साक्षी शर्मा ने भक्ति रस से लबरेज गीत 'राधा को श्याम याद आ गया' पर अपनी लयबद्ध और सौम्य नृत्य प्रस्तुति से की। मंच पर उनकी मोहक अदाओं और मनमोहक अभिव्यक्ति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीत की हर पंक्ति के साथ साक्षी की भावभंगिमाएं दर्शकों को राधा-श्याम के दिव्य प्रेम की अनुभूति कराती रहीं। प्रस्तुति समाप्त होते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मंच ग...