चमोली, फरवरी 24 -- शैलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित मेले में दूसरे दिन सोमवार को महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। महिलाओं व स्कूली बच्चों ने पहाड़ की संस्कृति के रंग बिखेरे। इस दौरान मेले में पहुंचे कोठली, तोप, दियारकोट, तोली, कनोठ, थापलीधार, पुडियाणी, सिमल्ट, कनोठ, कंडवालगांव, मालई, तोली, चांदपुरबढ़ी, खाल, नौटी, नैणी आदि गांवों से सैकड़ों लोगों ने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग के पूर्व प्रमुख राजेंद्र सगोई ने मेले के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्थानीय मेले हमारी संस्कृति के वाहक हैं। विशिष्ट अतिथि देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी देहरादून के मनोज बिष्ट व हिमानी सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा व्यक्ति को उच्च आदर्श तक पहुंचाती है। खंड शिक्षा ...