सिमडेगा, नवम्बर 8 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के कोनसोदे में शुक्रवार को डाइर मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित समाजसेवी विल्लु अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित मुखिया सीता कुमारी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे रांची के कलाकारो ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगो का मनोरंजन किया। मौके पर विल्लु अग्रवाल ने कहा कि मेला हमारी धरोहर है। हमे सहेज कर रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मेला परपंरा व संस्कृति की अनुठी मिसाल है। संस्कृति व प्रकृति एक दुसरे से जुडे हैं। मेला अपासी प्रेम व भाइचारा सिखाता है। हमे मिलजुल कर इंद मेला व संस्कृति को बचाना है। मौके पर दिव्या संगम की जोड़ी ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। डांसर काव्या व शिवानी...