प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 7 -- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन के पूछताछ काउंटर पर बुधवार को मेला स्पेशल सहित तीन ट्रेन के निरस्त होने की सूचना चस्पा देख यात्री परेशान हुए। जंक्शन से दिल्ली को जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में सवार होने के लिये यात्रियों ने धक्का-मुक्की की। बुधवार को जंक्शन के पूछताछ काउंटर पर अयोध्या कैंट से प्रयाग को जाने वाली मेला स्पेशल, प्रयाग जंक्शन से अयोध्य कैंट को जाने वाली मेला स्पेशल, मालदा से नई दिल्ली को जाने वाली नई दिल्ली एक्सप्रेस के निरस्त होने की सूचना चस्पा देख यात्री परेशान हुये। जंक्शन पर लखनऊ चारबाग से प्रयागराज संगम को जाने वाली पैसेंजर 4 घंटे 50 मिनट, प्रयागराज जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन द्वितीय रिंग रेल सेवा 1 घंटे 28 मिनट, लखनऊ से वाराणसी को जाने वाली इंअरिसटी एक्सप्रेस 25 मिनट,अयोध्या कैंट से म...