मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सावन में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए जंक्शन पर प्राथमिक उपचार संसाधन के साथ मेडिकल कैंप खोला गया है, जो शनिवार से क्रियाशील हो जाएगा। श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बिना ठोस कारणों के नहीं बदला जाएगा। इसके आगमन और प्रस्थान की आधा घंटे पहले से घोषणा की जाएगी। कांवरियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ-जीआरपी ने क्यूआरटी का गठन किया है। यह टीम सादे लिबास में प्लेटफॉर्म पर गश्ती करेंगे। खासकर रात के समय प्लेटफॉर्म पर विशेष जांच अभियान चलाएगी। शुक्रवार को भी कांवरियों का जत्था सुल्तानगंज और पहलेजा घाट के लिए विभिन्न ट्रेनों से रवाना हुआ। पटना इंटरसिटी व डेमू से पहलेजा तो मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी से सुल्तानगंज के लिए कांवरिया रवाना हुए। शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से आये 100 से...