रांची, मई 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। जगन्नाथपुर रथयात्रा मेले को सुगमता से सफल करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी व्यवस्था शुरू करने से पहले मेला स्थल से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जा रहा है। सभी से अपने निर्माण हटाने को कहा जा रहा है। जिला प्रशासन ने मेला स्थल पर हुए अतिक्रमण हटाने की बात कही है। अतिक्रमण हटाओ अभियान जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए दंडाधिकारियों और सुरक्षाबलों की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। रथयात्रा मेला 27 जून से शुरू हो रहा है। मेले से अतिक्रमण हटाने का निर्देश उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दो दिन पहले दिया है। इसके बाद से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। 300 एकड़ का क्षेत्र अतिक्रमण में 41 एकड़ बचा जगन्नाथपुर मंदिर 300 एकड़ क्षेत्र में फैला है। ...