गोंडा, नवम्बर 6 -- खरगूपुर (गोंडा),संवाददाता। मेला देखकर घर लौट रहे बाइक चालक की किसी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना आर्यनगर महाराजगंज मार्ग पर महेशपुर गांव के मोड़ के पास बुधवार की देर रात हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को जिला मुख्यालय भिजवाया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छिटनापुर के मजरा शिव सहाय पुरवा निवासी मंशाराम वर्मा(35) पुत्र निबरे मोटरसाइकिल से गोंडा बलरामपुर मार्ग के पास बुधवार दोपहर धुसवा मेला देखने गए थे। देर रात घर लौटते समय आर्यनगर महाराजगंज मार्ग महेशपुर गांव के मोड़ के पास किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दी। हादसे में मौके पर उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर पत्नी, बेटा लवकुश(10), विजय(8), खुशबू(6), अरविंद(4) व रोहिणी(2) का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को ...