प्रयागराज, जनवरी 19 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। माघ मेला में रहूंगा पर शिविर में नहीं जाऊंगा। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सोमवार को यह ऐलान मीडिया के सामने किया। मौनी अमावस्या पर पालकी पर बैठकर संगम जाने से पुलिस के रोकने के विरोध में रविवार से मेला क्षेत्र के सेक्टर चार स्थित अपने शिविर के बाहर बैठे शंकराचार्य ने पत्रकारों से कहा कि भविष्य में भी वह मेला में तो आएंगे लेकिन शिविर में नहीं जाएंगे। शंकराचार्य ने कहा कि वह शिविर में तभी जाएंगे, जब प्रशासन मौनी अमावस्या के दिन हुए अपराध के लिए क्षमा याचना करे और ससम्मान ले जाकर संगम स्नान कराए। कहा कि मेला प्रशासन को अब शंकराचार्य और वैष्णव आचार्यों के संगम स्नान के लिए कॉरिडोर बनाना होगा। अपनी मांगों को टेक करार देते हुए उन्होंने कहा कि वह न धरने पर बैठे हैं और न ही अन...