प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय में एक बार फिर कैफेटेरिया खोलने की कवायद तेज कर दी गई है। संग्रहालय की प्रभारी निदेशक व कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कैफेटेरिया और परिसर के भीतर एक दुकान खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए संग्रहालय के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक करके योजना को मूर्त रूप देने का निर्देश दिया है। अधिकारियों की मानें तो तीन जनवरी से माघ मेले शुरू होने जा रहा है। उसके पहले कैफेटेरिया खोल दिया जाएगा। संग्रहालय के पीआरओ डॉ. राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि जो दुकान खोली जाएगी, उसमें गैलरी की कई दुर्लभ संग्रहों को प्रदर्शित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...