मधेपुरा, जुलाई 29 -- पुरैनी संवाद सूत्र। पूर्वी औराय में सर्वो देवी मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष कपिलदेव सिंह निषाद व सदस्यों ने विधानसभा उपाध्यक्ष सहित अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि सर्वो देवी मेला का इतिहास सैकड़ों वर्ष पुराना है। मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। मौके पर पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार, आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सदस्य ज्योति कुमार मंडल,प्रभुदयाल शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश पासवान, जयप्रकाश मंडल, खुबल मंडल, राजेन्द्र सिंह, पंसस प्रतिनिधि जुबेर आलम, सर...