भागलपुर, सितम्बर 14 -- पुरैनी। प्रखंड क्षेत्र के वंशगोपाल पंचायत के निषाद नगर बघरा में जितिया पर्व के अवसर पर दो दिवसीय मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आज से शुरू होगा। मेला कमेटी के सदस्यों के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है। विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा को अंतिम रूप देने का काम पूरा कर लिया गया है। मेला परिसर में बच्चों के मनोरंजन खिलौना दुकान एवं झूला लगाया गए हैं। मालूम हो कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवाओं के द्वारा नाटक मंचन का कार्यक्रम किया जाएगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष गुरदेव शरण उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि 15 और 16 सितंबर की देर रात अवधेश आर्या की निर्देशन में नाटक मंचन प्रस्तुत करेंगे बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा एक से एक बढ़कर संगीत, रिकॉर्डिंग प्रस्तुत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...