मेरठ, जून 12 -- गुरुवार को अमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए नौचंदी मेला समिति के सदस्यों ने नौचंदी मैदान दुर्गा मंदिर में आत्मा की शांति के लिए पूजा अर्चना कराई। दो मिनट का मौन धारण किया गया। मेला समिति के सदस्य नरेंद्र राष्ट्रवादी ने कहा कि अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना दुखद है, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही नौंचदी मेला पटेल मंडप में होने वाले स्थानीय कवि सम्मेलन को निरस्त कराया गया। दुर्गा मंदिर में दिवंगत आत्म के लिए पूजन कराया और श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...