विकासनगर, मई 4 -- वीर शहीद केसरी चंद स्मारक समिति की रविवार को रामताल गार्डन में हुई बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। निवर्तमान कार्यकारिणी ने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी लोगों का आभार जताया। समिति के सदस्यों ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए उनके बयान को क्षेत्र की छवि धूमिल करने वाला करार दिया। समिति की नई कार्यकारिणी में दयाराम जोशी अध्यक्ष, संजय तोमर उपाध्यक्ष, खुशीराम जोशी सचिव, सज्जू आर्य कोषाध्यक्ष और गोपाल दास उप कोषाध्यक्ष चुने गए। जबकि प्रदीप तोमर, अनुपम तोमर, अनिल तोमर, ऋषभ तोमर, अरुण तोमर, गंभीर सिंह, धनी दास, भोपाल दास कार्यकारिणी सदस्य नामित किए गए। नव नियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल ने समिति पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया है, जो पू...