बाराबंकी, फरवरी 28 -- रामनगर। महादेवा में शिवरात्रि का मेला समाप्त होने के बाद वहां आए लाखों लोगों के जाने के बाद स्थानीय लोग परेशान हैं। जिसका कारण मेले में आए लोगों द्वारा कूड़ा कचरे से पूरा इलाका पटा हुआ है। खाली पड़े स्थानों पर पालीथीन, दोना, पत्तल आदि भारी मात्रा में फैले पड़े हैं। मेला समाप्त होने के कारण गुरुवार को सफाईकर्मी भी नजर नहीं आए। भीषण गंदगी के कारण नालियां भी चोक नजर आईं। रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं ने मेला स्थल को साफ करने की मांग तहसील प्रशासन से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...