हाथरस, सितम्बर 19 -- हाथरस। गणेश चतुर्थी शुरु हुआ दाऊजी महोत्सव का संगीत सम्मेलन के साथ बुधवार को समापन हो गया। गुरुवार की सुबह से मेला क्षेत्र में लगे झूलों को उतारने का काम शुरू हो गया। वहीं झूले वालों ने झूलों को उखाड़ने शुरू कर दिया। वहीं दुकानदारों ने सामान की पैकिंग शुरू कर दी। वहीं मेला में गुरुवार को खरीदारों की भीड़ रही। मेला श्री दाऊजी महाराज मेला श्री दाऊजी महाराज की शुरुआत हुई। बल्देव छठ को मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके बाद चार दिन तक लगातार बारिश हुई। इस कारण मेला परवान नहीं चढ़ सका। इसके बाद बारिश थमने के बाद मेले में लोगों की भीड़ उमडी। बुधवार को सम्मान समारोह संगीत सम्मेलन के साथ मेला श्री दाऊजी महाराज का समापन हुआ। गुरुवार की सुबह मंदिर की लाइट उतारी गई। वहीं मेला परिसर में लगे बड़े झूलों को उतारना शुरू हो गया। दु...