अंबेडकर नगर, दिसम्बर 11 -- कटेहरी, संवाददाता। श्रवण धाम के संगम तट पर सात दिवसीय मेले के समापन के बाद भी क्षेत्रीय लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। मेला क्षेत्र में क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार को भाजपा विधायक धर्मराज निषाद ने पत्नी के साथ मेला क्षेत्र में पहुंचकर भ्रमण किया। उन्होंने मंदिरों के दर्शनों के उपरांत सकुशल मेला संपन्न होने पर अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सुरक्षा कर्मियों को बधाई दी। मेला अवधि के बाद भी स्थानीय लोगों की भीड़ को देखकर झूला सर्कस एवं दुकानदार हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। आठवें दिन मेला क्षेत्र का दायरा कम हो गया है। झूला, सर्कस, लकड़ी के सामानों की दुकानों के पास मेलार्थियों की भीड़ ज्यादा रही। गुरुवार को भाजपा विधायक धर्मराज निषाद ने अपनी पत्नी के साथ मेला क्षेत्र में पहुंचकर संगम तट श्रव...