फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। मेला श्री रामनगरिया की तैयारियां तेज हो गयी हैं। मेले में किसी तरह की अव्यवस्थायें न होने पायें इसको लेकर प्रशासन अभी से चौकस है। शनिवार को अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होनें मेले की व्यवस्था से जुड़े कार्यो की जानकारी हासिल की और नक्शे को देखा। मेला कोतवाली, विकास प्रदर्शनी, फायर ब्रिगेड, कल्पवास क्षेत्र, मनोरंजन क्षेत्र आदि के लिए स्थल की भी जानकारी हासिल की । उन्होंने निर्देश दिए कि जहां पर बड़े बड़े गड्ढे हैं उनको समतलीकरण कराना सुनिश्चित करें। एडीएम ने बताया कि मेले की व्यवस्था सुचारू रूप से करने के लिए पूरी तैयारियां की जा रही हैं। पैंटून पुल का काम चल रहा है। रास्ते सही कराये जा रहे हैं। जेई अशोक कुमार को भी दिशा निर्देश दिये। बता दें कि मेल...