फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 20 -- फर्रुखाबाद। मेला श्री रामनगरिया तीन जनवरी से शुरू होगा। मेला श्री रामनगरिया में कल्पवास को लेकर श्रद्धालुओं और साधु संतो की आवाजाही तेज हो गई है। मेले के विभिन्न क्षेत्रों में तंबू लगने लगे हैं। विभिन्न क्षेत्रों से आये श्रद्धालु अपनी जगह सुरक्षित कर रहे हैं। सरकारी पांडाल लगाने का काम भी तेजी से शुरू हो गया है। मेला श्री रामनगरिया में 25 हजार कल्पवासी और साधु संत एक माह तक डेरा डालकर साधना करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...