हाथरस, अगस्त 20 -- मेला क्षेत्र में दीवारों पर बनाई रही रंग बिरंगी आकृतियां, मंदिर की रंगाई पुताई ने पकड़ी रफ्तार मेला क्षेत्र के जोड़ने वाले रास्तों पर बनाई जा रही नई सड़क, समतलीकरण का काम हुआ तेज हाथरस, संवाददाता। मेला श्री दाऊजी महाराज को भव्य बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। मेला क्षेत्र में जगह जगह दीवारों पर रंग बिरंगी आकृति बनाई जा रही है। इसके अलावा मंदिर में रंगाई पुताई के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। मेला क्षेत्र को जोड़ने वाले क्षेत्रों में नई सड़कें बनाई जा रही है। वहीं रेवती मइया पंडाल में समतलीकरण के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। ब्रज प्रसिद्ध लक्खी मेला श्री दााऊजी महाराज की शुरुआत 27 अगस्त से होने जा रही है। मेले में सात दिन का समय रह गया है। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारी हर रोज मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों का ...