पीलीभीत, सितम्बर 23 -- बीसलपुर। रामलीला मेला में धनुष यज्ञ लीला का सजीव मंचन किया गया। लीला का मंचन देख मेले में मौजूद दर्शक भावविभोर हो उठे। लीला मंचन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। रामलीला मेला में धनुष यज्ञ लीला का मंचन किया गया। लीला मंचन के तहत राजा जनक अपनी पुत्री सीता के स्वयंवर रखते हैं और धनुष पर प्रतिंचा चढ़ाने वाले युवराज के साथ सीता का विवाह करने के लिए देश के कोने-कोने के राजाओं को पत्र भेजकर आमंत्रित करते है। गुरू विश्वामित्र के साथ स्वयंवर में भगवान राम व लक्ष्मण भी जाते हैं। देश के कोने-कोने के बड़े-बडे़ राजा धनुष उठाने का प्रयास करते है परन्तु कोई भी धनुष को हिला तक नहीं पाता। तब जनक को क्रोध आ जाता है और कहते है कि क्या इस समय कोई भी ऐसा वीर नहीं जो इस धनुष उठा सके और दुखी भी हो जाते है कि लगता है कि सीत...