हाथरस, अगस्त 12 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। मेला श्रीदाऊजी महाराज में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 138 कुल आवेदन आये है। प्रशासन एक सप्ताह के अंदर कार्यक्रमों की सूची फाइनल कर देगा। मुकाबला केवल कुश्ती दंगल को लेकर होगा। 29 अगस्त से मेला श्रीदाऊजी महाराज का शुभारम्भ होगा। मेले में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रमों के लिए आवेदन मांगे थे। मंगलवार को आवेदन की अंतिम तिथि थी। विभिन्न कार्यक्रमों के लिए कुल 138 आवेदन आये है। दंगल संयोजक के लिए ब्राहमण महासभा के अध्यक्ष संदीप शर्मा के अलावा देवा पहलवान के साथ-साथ अन्य कुछ लोगों ने आवेदन किया है। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों के लिए लंबी सूची है। जिला प्रशासन सूची बनाने के बाद मंथन कर रहा है। उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर कार्यक्रम संयोजकों की लिस्ट फाइनल कर देगा।

हिंदी ...