लखनऊ, सितम्बर 18 -- आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद को निर्देश दिया है कि शहरी सड़कें अभियान चलाकर गड्ढामुक्त कराई जाएं। मेला व मूर्ति विर्सजन वाली सड़कें 25 सितंबर तक अनिवार्य रूप से ठीक कराई जाएंगी। इसके बाद जियो टैगिंग कराते हुए शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी जाए। प्रमुख सचिव आवास पी. गुरुप्रसाद ने इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी करते हुए सभी विकास प्राधिकरणों और आवास विकास परिषद को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि दुर्गापूजा, मर्ति विजर्सन, विजयदशमी, दीपावली, गुरुनानक जयंती आदि त्योहारों व पर्वों को देखते हुए सड़कों का स्थलीय दौरा किया जाएगा। इस दौरान खराब मिलने वाली सड़कों को ठीक कराने की रिपोर्ट दी जाएगी। इसके बाद सड़कों को पैचलेस, गड्ढामुक्त करते हुए बेहतर की जाएंगी। मूर्ति विसर्जन और मे...