प्रयागराज, जनवरी 30 -- मौनी अमावस्या स्नान पर्व के बाद भी ट्रेनें कैंसल होने से यात्री परेशान हैं। कुम्भनगरी में यात्रियों को गुरुवार को जब मैसेज मिला कि उनकी ट्रेन निरस्त कर दी गई है तो वे कॉल करके पता करते रहे कि अब दूसरी ट्रेन कब और कहां से मिलेगी। कुशीनगर से आए अनिल सिंह चार दिन से कुम्भनगरी में ठहरे हैं। मौनी अमावस्या स्नान पर्व के बाद उन्हें घर लौटना था। कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन में परिवार के साथ उन्होंने लौटने का रिजर्वेशन कराया था। लेकिन गुरुवार तो अचानक सूचना मिली कि उनकी ट्रेन निरस्त हो गई है। चौरीचौरा एक्सप्रेस पहले से निरस्त है। बस पकड़ने के लिए पैदल ही झूंसी स्थित अस्थायी बस अड्डा जाना पड़ेगा। ट्रेन में सीट कैसे मिलेगी, समझ नहीं आ रहा। इसी तरह एक यात्री के पास मैसेज पहुंचा कि हमसफर एक्सप्रेस चार फरवरी तक प्रयागराज जंक्शन से नि...