सीतामढ़ी, नवम्बर 14 -- सीतामढ़ी। नगर थाना क्षेत्र के मेला रोड स्थित एक बंद घर को चोरों ने बीती रात निशाना बनाया। बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ईमानदारी से गश्ती करती, तो इस तरह की घटनाएं बार-बार नहीं होतीं। गौरतलब है कि करीब तीन सप्ताह पूर्व भी नगर थाना क्षेत्र के कई बंद घरों में चोरी की वारदात हुई थी, जिसकी गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा सकी थी। अब एक और मामला सामने आ जाने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जिस घर में चोरी हुई, उसके सभी सदस्य इस समय बेंगलुरु में रहते...