लखीमपुरखीरी, मई 3 -- लखीमपुर। शहर के मेला रोड पर एक बार फिर जेसीबी से पक्का निर्माण ढहाया गया। कई महीनों से यहां अतिक्रमण हटवाने की कवायद चल रही है। पीडब्ल्यूडी ने अतिक्रमण चिन्हित कर निशान लगवाए इसके बाद निर्माण हटाने को कहा। विभाग का कहना है कि कई बार नोटिसें जारी की गईं लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया तो शुक्रवार को जेसीबी से हटवाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भेदभाव का आरोप लगाकर हंगामा भी किया। पर पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका के अधिकारियों के अलावा शहर कोतवाल ने उनको समझा लिया। एलआरपी से इन्दिरा वन मनोरंजन पार्क तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। चौड़ीरण की जद में आए पक्के निर्माण को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने पहले निशान लगाए, नोटिस जारी की। इसके बाद कई जगहों पर जेसीबी से कुछ निर्माण तोड़ा गया। निर्माण हटाने के लिए समय दिया गया। अधिशासी अभि...