लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 6 -- कस्बा में रामलीला मैदान पर आयोजित श्री रामलीला में राम रावण युद्ध मंचन के दौरान एक दुकान में अचानक सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। जिससे भगदड़ मच गई। सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने ब मुश्किल आग पर काबू पाया। तब तक लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। सोमवार को राम रावण युद्ध का मंचन किया जा रहा था। रावण वध होना निश्चित था, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे थे अचानक एक दुकान में घरेलू सिलेंडर उपयोग करते समय लीक हो गया जिससे आग लग गई सूचना से भगदड़ मच गई। पलक झपकते ही मैदान से दर्शक भागने लगे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक उमेश पान मसाला भंडार और पंकज कश्यप की दुकान जलकर राख हो गई जिससे लगभग Rs.1 लाख रुपया का नुकसान होना बताया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...