लखीमपुरखीरी, मई 25 -- शहर के मेला मैदान में दुकान में चोरी कर रहे दो लोगों को दबाव व्यापारियों ने दबोच लिया जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया पुलिस ने दोनों का चलन भेज दिया है। व्यापारियों का कहना है कि शनिवार को सुबह दो युवक मेला मैदान में विशाल वर्मा की दुकान का ताला तोड़ उसमें से एक बोरी अरहर दाल और एक बोरी मटर की चोरी कर लिए जा रहे थे तभी वहां कई व्यापारी पहुंच गए और उन्होंने सुबह-सुबह बोरी ले जाते देखा तो उन्हें दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवकों ने पुलिस को अपना नाम श्रवण पुत्र श्री केशन निवासी हफीजपुर और दूसरे ने पवन पुत्र मेवालाल निवासी महमदपुर थाना गोला बताया है। पुलिस ने दोनों का चालान भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...