प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 16 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत गड़वारा के मेला मैदान में अराजकतत्वों ने मंगलवार रात सोलर लाइट उखाड़कर वहां लगी सीमेंट की कुर्सियां तोड़ दीं। ठेकेदार ने मामले की शिकायत अंतू पुलिस से की। अंतू थाना क्षेत्र के गड़वारा रामलीला मैदान में विकास कार्य कराया जा रहा है। सात जुलाई को ठेकेदार ने सात सोलर लाइट और सीमेंट की कई कुर्सियां लगवाई थीं। मंगलवार रात अराजकतत्वों ने एक सोलर लाइट उखाड़ दी। कई सीमेंट की कुर्सियां तोड़ दीं। रामलीला कमेटी अध्यक्ष राजाराम वैश्य ने मामले की जानकारी सदर विधायक राजेंद्र मौर्य को दी। बुधवार को प्रयागराज के ठेकेदार हरिकृष्ण पांडेय ने मामले की शिकायत अंतू पुलिस से की। एसओ आनंदपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...