लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 30 -- बुधवार को मेला मैदान की जमीन को लेकर नगर पालिका और सेठ गया प्रसाद ट्रस्ट आमने-सामने आ गए। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव व सेठ गया प्रसाद ट्रस्ट के सर्वराहकार विपुल सेठ मौके पर पहुंच गए। विवाद को देखते हुए तहसील प्रशासन और पुलिस भी पहुंच गई। मौके पर भारी भीड़ लग गई। मामला प्लाट नंबर 759 और प्लाट नंबर 800 की जमीन पर स्वामित्व को लेकर है। ट्रस्ट के सर्वराकार विपुल सेठ का कहना था कि नगर पालिका बिना किसी आदेश के रामलीला मंचन की भूमि पर कब्जा कर रामलीला मंचन का अस्तित्व खत्म करना चाहती है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव का कहना था कि यह जमीन नगर पालिका क्षेत्र की बंजर भूमि है। इस पर पालिका का अधिकार है। नगर पालिका इस जमीन को अपने कब्जे में लेकर शहर के विकास कार्यों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के इस्तेम...