फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर रविवार को एमजी बालिका इंटर कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें पांच सौ से अधिक बेरोजगारों ने पंजीकरण कराया। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार लिया। जिसमें 279 युवाओं को रोजगार मिला। अधिकारियों ने उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किए। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता ने मेला का शुभारंभ करते हुए कि यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। एक ही छत के नीचे विभिन्न कंपनियां एकत्रित हुई हैं और इतने सभी युवाओं को नौकरी के अवसर दिए हैं। इसके बाद 12 नियोक्ता कम्पनियों एवं 525 युवाओं ने प्रतिभाग किया गया। मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा 279 युवाओं की अंतिम सूची जारी की। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने 15 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...