बदायूं, अगस्त 7 -- मुजरिया,संवाददाता। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मेला कोलिहाई का शुभारंभ मेला कमेटी के मेला प्रबंधक रामकृष्ण सक्सेना के निर्देशन में मेला कमेटी के सभी सदस्यों के बीच हुआ है। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य ने फीता काटकर तथा साथ में पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने सामूहिक रूप से किया। जिसमें संचालन आदर्श सक्सेना ने किया। बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने क्षेत्र की जनता को बधाई दी और अभिनंदन करते हुए मेला को व्यवहार पूर्ण सद्भाव के तहत मेल मोहब्बत से ससमय तक संपन्न कराने का आश्वासन दिया। कहा कि मेला हम सब की संस्कृति हैं इन आयोजन से मनोरंजन और संस्कृति दोनों जीवित रहती हैं। यहां भाजपा कार्यकर्ता अवडर शर्मा, अनुराग दीक्षित, कुबेंद्र सिंह एवं मंडल के पदाधिकारी केपी सिंह, उपदेश चौहान ने विचार व्यक्त किये। मेला कमेट...