प्रयागराज, जनवरी 1 -- माघ मेला के दौरान रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ और संभावित अव्यवस्था से निपटने के लिए दो जनवरी से 'वन-वे' यानी एक दिशा से प्रवेश और दूसरी दिशा से निकास की व्यवस्था लागू कर दी गई है। यह व्यवस्था प्रत्येक प्रमुख स्नान पर्व से एक दिन पहले शुरू होकर स्नान के दो दिन बाद तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान यात्री जिस गेट से स्टेशन में प्रवेश करेंगे, उसी गेट से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। मंडल पीआरओ अमित कुमार सिंह के अनुसार, अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को यात्री आश्रयों के भीतर ही टिकट उपलब्ध कराए जाएंगे। मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के अवसर पर सबसे अधिक भीड़ की संभावना को देखते हुए 14 से 20 जनवरी तक विशेष सतर्कता बरती जाएगी। प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों को केवल लीडर रोड की ओर से प्रवेश दिया जाएगा, जबकि निकासी सिविल लाइंस ...