महोबा, नवम्बर 20 -- चरखारी,संवाददाता। ऐतिहासिक सहस्त्र श्री गोवर्धननाथ जू मेला में आयोजित बुंदेली लोकगीत एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बुंदेलखंड के प्रसिद्ध लोकगायक राजा जयसिंह एव उनके सहयोगी कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से मौजूद जनसमूह का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एमएलसी जीतेंद्र सिंह सेंगर ने मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। ललितपुर से आये बुंदेली स्टार राजा जय सिंह एवं उनके साथी कलाकार रोशनी राजपूत व डोली राजपूत ने सर्वप्रथम कन्हैया जू इनके दरबार में इक बात निराली देखी भजन सुनाकर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। लोकगीत गायिका डोली राजपूत द्वारा प्रस्तुत भक्ति लोकगीतों की सभी ने तालियाँ बजाकर प्रशंसा की। राजा जय सिंह द्वारा प्रस्तुत करवा चौथ की पूजा में पुरुषों की घर में हालत के बारे ...