बलिया, दिसम्बर 11 -- बलिया, संवाददाता। बैरिया पुलिस ने गुरुवार को रकबा टोला निवासी अजय पासवान को बाबा लक्ष्मण दास इंका के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के लॉकेट को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। बताया जाता है कि भरत छपरा निवासी धनू की पत्नी ज्योति अपनी 10 साल की बेटी पायल के साथ श्री सुदिष्ट बाबा के स्थान पर चल रहे धनुष यज्ञ मेले घुमने बुधवार को गयी थी। मेला परिसर में शाम लगभग चार बजे पायल के गले से किसी ने सोने का लॉकेट नोच लिया।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी तथा करीब 12 घंटे बाद ही आरोपी को लॉकेट के साथ दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी अजय के खिलाफ बैरिया थाने में आबकारी समेत आधा दर्जन मुकदमा पहले से दर्ज है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई प्रभाकर शुक...