मधेपुरा, जुलाई 8 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । मुहर्रम के अंतिम दिन सोमवार को प्रखंड और नगर क्षेत्र में ताजिया जुलूस के साथ-साथ युवाओं द्वारा कई प्रेरणादायक करतब और सामाजिक संदेशों से भरे प्रदर्शन किए गए। इस दौरान करतबों की खूबसूरती और अनुशासन ने भीड़ को आकर्षित किया, वहीं दूसरी ओर युवाओं ने अपने संदेशों के माध्यम से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। नगर पंचायत क्षेत्र के काशीपुर, मीरगंज और जोरगामा ईंट भट्टा मैदान, भैरोपट्टी सहित प्रखंड के अन्य जगहों पर मुहर्रम के अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। युवाओं ने पारंपरिक अंदाज़ में लाठी-तलवार, डंडा, आग के गोले और अन्य करतब दिखाए। भीड़ ने करतबों का आनंद लिया और करतल ध्वनि से उत्साह बढ़ाया। लेकिन इस बार कुछ युवाओं ने कला के माध्यम से समाज को आईना भी दिखाया। जोरगामा ईंट भट्टा मैदान में एक...