प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला प्रशासन ने दारागंज श्मशान घाट को मेला अवधि के लिए स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। मोरी रोड स्थित श्मशान घाट इस दौरान बंद रहेगा। इसकी जगह शिवकुटी में बनाए गए नए स्थल पर अंतिम संस्कार होगा। हालांकि इस निर्णय का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। मेला प्रशासन का कहना है कि करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। ऐसे में सुगम यातायात की जरूरत होगी। इसलिए अस्थायी तौर पर श्मशान घाट को हटाया जा रहा है। मेला प्रशासन ने इसके लिए आम नागरिकों का सहयोग मांगा है। वहीं पार्षद शिवसेवक सिंह ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि विकल्प के तौर पर दारागंज श्मशान घाट को नागवासुकि मंदिर व एसटीपी सलोरी के सामने स्थानांतरित किया जा सकता है। पार्षद आनंद घिल्डियाल, अजय यादव ने बताया कि 2025 के महाकु...