हाथरस, सितम्बर 4 -- मेला में ड्यूटी करने आए दरोगा की बाइक हुई चोरी -(A) मेला में ड्यूटी करने आए दरोगा की बाइक हुई चोरी - मेला श्री दाऊजी महाराज परिसर स्थिति बार रूम के बाहर खड़ी बाइक को चोर ने किया पार - दरोगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बाइक चोर की तलाश में जुटी हाथरस। मेला में ड्यूटी करने आए थाना सहपऊ के दरोगा की बाइक को ही चोरों ने पार कर दिया। दरोगा की बाइक बार रूम के सामने खड़ी थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बाइक चोरी करने वाले की तलाश में जुटी है। कोतवाली सहपऊ में बृजेंद्र सिंह एसआई के पद पर तैनात हैं। इनकी ड्यूटी मेला श्रीदाऊजी महाराज में रात में लगी है। वह मेला श्री दाऊजी महाराज में रात को ड्यूटी पर आए थे। उन्होंने अपनी बाइक दीवानी परिसर में बार एसोशियेशन हाल के सामने कैन्टीन के पास लॉक लगाकर खडी की थी। रात को करीब...