बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- नालंदा पुलिस ने की नियमों का पालन करने की अपील बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने शहर के कई मार्गों में चारपहिया वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है। बावजूद कुछ लोग सोमवार को शहर में कार से घूमते दिखे। नालंदा पुलिस ने ऐसे लोगों से नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि मेला में कार ले गये तो जुर्माना हो सकता है। साथ ही नियमानुसार कार्रवाई भी हो सकती है। पुलिस ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि बड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति पैदा होती है। इससे मेला घूमने आये लोगों को परेशानी होती है। ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। साथ ही विधि-व्यवस्था संधारण में भी दिक्कत आती है। मंगलवार से मेला में भीड़ और बढ़ जाएगी। ऐसी हालत में नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्त...