हाथरस, सितम्बर 11 -- शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान से न केवल उनका मनोबल बढ़ता है, बल्कि वे भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं। यह बात मेला श्री दाऊजी महाराज में 13 सितंबर को आयोजित होने वाले मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार वार्ष्णेय बिट्टू ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर दिन शनिवार को लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के मेला पंडाल में आयोजित होने वाले एक विशेष कार्यक्रम में जनपद के 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. विकास शर्मा फोकस अल्ट्रासाउंड ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व नगर विकास राज्य मंत्री एवं बदायूं के विधायक महेश चन्द्र गुप्...