बांका, जनवरी 20 -- बौंसी, निज संवाददाता। बौंसी मेला इन दिनों पूरे शबाब पर है। जैसे-जैसे सूर्य ढलता है, वैसे-वैसे मेला परिसर दूधिया रोशनी में नहा उठता है और उसकी रौनक कई गुना बढ़ जाती है। रंग-बिरंगी लाइटों से सजा मेला मानो लोगों को अपनी ओर आमंत्रित करता नजर आता है। दूर-दराज के गांवों से लोग सपरिवार मेले का आनंद लेने पहुंच रहे हैं और देर रात तक मेला परिसर गुलजार बना रहता है। मेले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु वर्ग के लिए मनोरंजन और खरीदारी की भरपूर व्यवस्था है। सुनामी झुला, तारामाची, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन जैसे झूलों पर बच्चों की खिलखिलाहट गूंज रही है, तो वहीं युवा वर्ग भी रोमांचक झूलों का भरपूर आनंद ले रहा है। मनोरंजन गृहों में प्रतिदिन भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को मेला मैदान में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। पार्किंग स्थल से ले...