मधेपुरा, सितम्बर 27 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक में आमलोगों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की गयी। कहा गया कि मेला में अवांछित तत्वों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी। किसी प्रकार का उपद्रव करने पर अवांछित तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।थानाध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में सीओ आकांक्षा भी मौजूद रहीं। थाना अध्यक्ष ने आपसी भाईचारे के साथ त्योहार के मनाने की अपील की। मेला कमेटी को 25 सदस्यीय टीम का गठन कर सूची पुलिस को थाने में जमा कराने को कहा गया। रुट चार्ट के अनुसार ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन की जानकारी पुलिस को पहले से ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। डीजे, अश्लील कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेगा। मेला, पूजा पंडाल और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए ला...