सुपौल, फरवरी 1 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला का 26 जनवरी को उद्घाटन के साथ विधिवत शुरुआत हो गई है। इसका शुभारंभ मेला के अध्यक्ष सह डीएम कौशल कुमार ने किया। मौके पर एसपी शैशव यादव, डीडीसी सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला को सामाजिक सौहार्द और एकता का प्रतीक बताया। एक महीने तक चलने वाले मेला में लोगों को रेंजर झूला, ड्रेगन झूला, टॉवर झूला और ब्रेक डांस का रोमांच मिलेगा। मेले में चार धाम यात्रा का भी दर्शन होगा। 26 जनवरी 1951 से लगातार हर साल मेला लग रहा है। अबकी बार राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला 75 वर्ष पूरा कर लिया है। मेला के सचिव संजीव नयन गुप्ता ने बताया कि मेला की शुरुआत स्थानीय पदाधिकारियों और प्रबुद्धजनों ने मिलकर की थी। मवेशी हाट भी लगता है। उस वक्त मेला में सर्कस का लोगों में...